आगरालीक्स…Agra News : .. आगरा में दिनदहाड़े घर में घुसे चोर से भिड़ी नेशनल बैंक के कैशियर की पत्नी, लात मारकर चोर को नीचे गिरा दिया। ( Agra News : Bank Cashier wife fight with thief#Agra )
आगरा के कालिंदी विहार सी 207 में पंजाब नेशनल बैंक की खंदौली ब्रांच में कैशियर राहुल शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह राहुल शर्मा बैंक गए थे, बेटा प्रिंस और बेटी परी स्कूल चले गए। घर पर पत्नी गुड़िया अकेली थी, सुबह 10.45 बजे वे छत पर कपड़े डालने गईं थी छत से नीचे देखा तो उनका गेट खुला हुआ था। वे गेट बंद करने के लिए नीचे उतरीं।
काले रंग का मास्क पहने चोर घर में घुसा
गुड़िया नीचे आ रहीं थी, वहां काले रंग का मास्क पहने चोर खड़ा हुआ था। चोर ने उन्हें पकड़ लिया वे कुछ समझ पाती घसीटते हुए कमरे में ले गया। गुड़िया भी चोर से भिड़ गई उसे लात मारी जिससे वह गिर गया। चोर ने दुपटटा से गला घोंटने की कोशिश की, मंगल सूत्र, चेन, मोबाइल लूट लिए और कमरे का गेट बाहर से बंद कर भाग गया। शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी है।