आगरालीक्स…आगरा का युवा बैंककर्मी लापता. पत्नी को भेजा मैसेज—शेयर में डूब चुके हैं पैसे…मोबाइल नंबर जा रहे है बंद
आगरा के मऊ में रहने वाला एक युवा बैंक कर्मी घर से लापता हो गया है. उसने आज शाम छह बजे पत्नी को मैसेज भेजकर घर से जाने की बात कही है. युवक के घर से इस तरह जाने से परिजनों में चिंता छा गई है. गायब हुए व्यक्ति के भाई ने इस संबंध में थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.
आनंदी भैरों, मऊ बूढ़ी का नगला निवासी मान सिंह ने थाना न्यू आगरा में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई पदम सिंह पुत्र देवी सिंह सरकारी बैंक कर्मचारी है और खंदारी स्थित नैनीताल बैंक में पोस्टेड है. आज शाम करीब छह बजे उसका मैसेज उसकी पत्नी के पास आया जिसमें उसने लिखा कि शेयर में उसके पैसे डूब चुके हैं, जिससे कारण उस पर काफी कर्जा भी हो गया है. वह घर छोड़कर जा रहा है और कर्जा उतारकर वापस आ जाएगा.

पत्नी के पास आए इस मैसेज से परिवार में खलबली मच गई है. परिजनों के अनुसार पदम सिंह घर से लैपटॉप और बैग लेकर गया है. पदम सिंह की तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला. सारे रिश्तेदारों में भी पूछ लिया गया है. हारकर परिजनों ने इसकी सूचना थाना न्यू आगरा पुलिस को दी है. पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है.