आगरालीक्स…आगरा के जेडीएन इंटरनेशन स्कूल में मनाई बसंत पंचमी. मां सरस्वती की पूजा अर्चना की
रोहता बाग स्थित जेडीएन इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत मां सरस्वती की पूजा स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर शिवम चौधरी द्वारा की गई. स्कूल के सभी बच्चों ने ज्ञानदायिनी देवी मां सरस्वती को रोली चंदन का टीका लगाकर पूजा, अर्चना की व पुष्प अर्पण किये तथा आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस उत्सव पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सोमी रॉय, राजीव तिवारी व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं (मनोरमा सिंह,रेखा धाकरे,नेहा राघव,सीमा सिंह,मीनाक्षी, प्रिंसी कुलश्रेष्ठ, प्रियंका अग्निहोत्री,स्नेहा तोमर,शिवांगी यादव,मरियम मैसी, सुरभि चौधरी,धीरज सिंह,संदीप शर्मा,संदीप कैम,भूपेंद्र चाहर,सोमपाल,आकाश व एचकेटी आदि की भागीदारी रही.
