आगरालीक्स… सोने में निवेश और खरीद का यह समय बेहतर चल रहा है। सोने के भाव 60 हजार से नीचे चल रहे हैं। चांदी के भावों में कुछ तेजी आई है। क्या कहते हैं ज्वैलर्स..
सहालग के बाद सोने के रेट डाउन हुए
सहालग खत्म होने के बाद सोने की कीमतों में नरमी का रुख चल रहा है। शेयर बाजार में तेजी के चलते सोने की कीमतों में कमी होना माना जा रहा है। सोना इस समय साठ हजार रुपये से नीचे चल रहा है।
सोना खरीद का बेहतर मौका, बाद में बढ़ेंगे दामः मधुकर कक्कड़
ज्वैलरीज एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष मधुकर कक्कड़ का कहना है कि यदि सोने में निवेश और खरीदारी करने का यह बेहतर समय है। इस समय सोने के भाव कम चल रहे हैं। बाद में सोने में 10 से 15 प्रतिशत का उछापल आ सकता है।
सर्राफा और वायदा बाजार के यह हैं भाव
सर्राफा बाजार में गुरुवार को 999 प्रतिशत शुद्धता का 10 ग्राम सोना 59,319 रुपये पर चल रहा था, जबकि चांदी महंगी होकर 73,882 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी।
वायदा बाजार में भी कमोबेश यही हाल है। दोपहर तक दस ग्राम सोना 59,339 पर और चांदी 73,896 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी।