आगरालीक्स…नीट परीक्षा में धांधली को लेकर आगरा में स्टूडेंट्स यूनियंस का विरोध जारी. भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने दिया ज्ञापन. की ये मांग
नीट परीक्षा में धांधली और यूजी नेट परीक्षा रद् होने के बाद आगरा सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. छात्र संगठनों की ओर से इसको लेकर आक्रोश जताया जा रहा है. इसी क्रम में आज भारतीयय विद्यार्थी मोर्चा की तरफ से भी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया.
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के नेतृत्व में छात्र—छात्राओं ने 4 जून को आए परीणाम के बाद नीट परीक्षा रद के विषय में ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देने वालों में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक रोहन माथुर, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला प्रभारी नवीन अंबेडकर व विद्यार्थी एकता चंदेल, हेमा, नितिन कुमार, संतोष बघेल, विकास कुमार आदि मौजूद रहे