Agra News: Big action against fake doctors in Agra, 3 arrested, case filed against 6…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में झोलाछापों के क्लीनिक पर छापा, एच3एन2 संदिग्ध बुखार से पीड़ित मरीजों का इलाज करते मिले झोलाछाप, छह पर मुकदमा दर्ज, 3 अरेस्ट. एक हास्पिटल में मरीज भर्ती करने पर रोक
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने एत्मादपुर और अछनेरा में दो दो एसीएमओ की टीम को झोलाछाप क्लीनिकों पर छापे मारने के लिए भेजा। टीम को अछनेरा में बुखार, खांसी से पीड़ित मरीजों का इलाज करते हुए झोलाछाप मिले, टीम ने झोलाछाप क्लीनिक बंद करा दिए। अछनेरा में तीन झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि दूसरी टीम ने एत्मादपुर में छापा मारा। टीम ने यहां भी तीन झोलाछाप को इलाज करते हुए पकड़ लिया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीन अरेस्ट किए गए हैं।
हॉस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने टीम के साथ नेमिनाथ हॉस्पिटल, सिकंदरा में छापा मारा, टीम को यहां मरीज नहीं मिले। स्टाफ ने बताया कि मरीज भर्ती नहीं है इसलिए अभी डॉक्टर नहीं है। हॉस्पिटल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगाने के साथ ही नोटिस दिया है।
इनके खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा
अछनेरा
अनीस
गुडडू
शौकीन
एत्मादपुर
सोनू खान
संजय खान
राजू भाई