Agra News: Big action of ADA in Agra. Sealed a hotel and shoe factory…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एडीए की बड़ी कार्रवाई. एक होटल और शूज फैक्ट्री को किया सील…
आगरा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. एडीए की प्रवर्तन टीम ने शहर के एक होटल और शूज फैक्ट्री को सील किया है.
जानकारी के अनुसार मुख्य अग्निसमन अधिकारी की सूची में संवेदनशील भवनों की लिस्ट में शामिल ताज गंज वार्ड के होटल सीपी रेजिडेंसी और पार्क शूज फैक्ट्री को सीज किया गया है. एडीए की यह कार्रवाई संवेदनशील भवनों पर जारी रहेगी.
