आगरालीक्स…आगरा में अभी से छाने लगा क्रिसमस का खुमार. क्रिसमय साइकिल,बाइक और कार रैली निकाली…
क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में क्रिसमय साईकिल/बाइक एवं कार रैली का आयोजन किया गया। इसमें सेंट जॉन्स कॉलज के प्रधानाचार्य नवीन पुशौंग संयोजक रहे। इनके नेतृत्व में रैली को निकाला गया झांकी में बैप्टिस्ट चर्च आगरा के बच्चे आकर्षण का केन्द्र रहे। रैली सैन्ट पॉल्स चर्च कॉलेज आगरा प्रांगण चर्च रोड से शुरू हुई जो कि सूरसदन, वजीरपुरा, सेन्ट पीटर्स चर्च, हरीपर्वत सेन्ट जॉन्स कॉलेज, एमजी रोड, सेन्ट्रल मैथोडिस्ट चर्च कलेक्ट्रेट, बेपटिस्ट स्कूल सांई का तकिया एमजी रोड आगरा पर समाप्त हुई। जहां पर लगे मंच का संचालन सचिव डॉ.अमित नेलशन द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता आगरा महार्धप्रांत के महाधर्माध्यक्ष डॉ राफी मंजलि द्वारा कहा कि हमें इस संसार में रहते हुये शांति का प्रचार करना होगा। शांति को अपनाने के लिये हम सब को सहयोग करना पडेगा। परमेश्वर शांति है। ये उनका दिया हुआ उपहार है। इसे प्राप्त करने के लिये हमें व्यक्तिगत, सामाजिक धार्मिक स्तर पर प्रत्यन्न करते रहने होगें। क्रिसमस पर मानव जाति के लिए दूतों का संदेश था। पृथ्वी पर कृपा पात्रों को शांति हो व्यक्तिगत रूप से शांति को प्राप्त करने के लिये हमें अपने हृदय से द्ववेश, गृहणा बेईमानी आदि कमियों को छोडकर मनो में सकारात्मक शांति का अनुभव करना चाहिये।
अगता मसीह समाज के अलेक्सज़ेद्र, रेव. अनिल लाल द्वारा ईस रैली का आयोजन किया गया! बपतिस्ट स्कूल के प्रिंसिपल कमल.के लाल, फादर जोसफ डाबरे, फादर मून लाज़रस, डॉ.अमित नेल्सन उपस्थित रहे। क्रिश्चियन समाज सेवा सोसायटी डेनिस सिलवेरा ने सभी का आभार प्रकट किया।