आगरालीक्स …सावधान, सुबह मार्निंग वॉक पर जा रही महिलाओं से बाइकर्स गैंग कर रहा लूट, आठ घंटे में तीन महिलाओं से चेन और मंगलसूत्र लूटा। सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस।
आगरा में बाइकर्स गैंग बेखौफ होकर लूट की वारदात कर रहा है। गुरुवार को गैंग ने आठ घंटे में तीन लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइकर्स गैंग ने सुबह मार्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को लूट का शिकार बनाया।
विनय नगर, बोदला की रहने वाली रीता बघेल सुबह टहलने के लिए निकली थी, साथ में चाची सुधा थी, मारुति एस्टेट रोड पर बाइकर्स गैंग ने रीता के गले में झपटटा मारा और सोने की चेन तोड़ ली। बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। यहां एक और महिला के साथ बाइकर्स गैंग ने लूट की।
तीसरी घटना सुबह पांच बजे की है, आवास विकास सेक्टर चार में वीना मार्निंग वॉक के लिए निकली थी, बाइकर्स गैंग चेन लूट कर फरार हो गयौ पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सांकेतिक फोटो