आगरालीक्स…Agra News : सावधान रहें, आगरा में मैरिज होम के बाहर दूल्हे के पिता सब इंस्पेक्टर से कैश से भरा बैग लूट ले गए बदमाश। ( Agra News : Bikers gang looted Grooms father bag from outside marriage home#Agra )
बरेली के रहने वाले सब इंस्पेक्टर मिश्रीलाल के बेटे आयुष की 22 नवंबर को शादी थी, शादी पीएस विला मैरिज होम नगला मेवाती ताजनगरी में थी। रात को बारात दरवाजे पर पहुंची, रात एक बजे सब इंस्पेक्टर मिश्रीलाल कैश से भरे बैग को मैरिज होम के बाहर खड़ी कार में रखने के लिए आए।
बैग लूट कर भाग गया बाइक सवार
सब इंस्पेक्टर मिश्रीलाल मैरिज होम से बाहर निकले, कार की तरफ जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश आया, पहले आगे निकल गया। इसके बदा यूटर्न लिया और तेज स्पीड से बाइक लेकर आया उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गया। शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। बैग में 1.50 लाख रुपये कैश था।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने मैरिज होम और उसके आस पास के सीसीटीवी खंगाले, इसमें बाइक सवार बदमाश दिखाई दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।