आगरालीक्स…आगरा में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर जीतीं. बसपा प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि को हराया.
आगरा में भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने बड़ी जीत हासिल की है. महापौर सीट के लिए नगर निगम चुनाव में उन्होंने बसपा प्रत्याशी डॉ. हेमलता वाल्मीकि को 58 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी है. थोड़ी देर में ही इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी जाएगी. आगरा में इस बार 5 लाख से अधिक वोट डाले गए थे जिसमें से भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 93 हजार से अधिक वोट मिल चुके हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी एक लाख 35 हजार से अधिक वोट पा सकी हैं. फाइनल आंकड़े आना अभी बाकी है.
16वें राउंड की मतगणना
समाजवादी पार्टी 34670 वोट
बीएसपी 135132 वोट
कांग्रेस 12194 वोट
आप 5362 वोट
भाजपा 193916 वोट
15वें राउंड की मतगणना
समाजवादी पार्टी 32542 वोट
बीएसपी 129388 वोट
कांग्रेस 11592 वोट
आप 5178 वोट
भाजपा 178866 वोट
14वें राउंड की मतगणना
समाजवादी पार्टी 29753 वोट
बीएसपी 124859 वोट
कांग्रेस 10337 वोट
आप 4795 वोट
भाजपा 160301 वोट