आगरालीक्स…आगरा में भाजपाइयों ने की एडीए पर तालाबंदी. अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप. कहा—अवैध निर्माणों पर नहीं कर रहे कार्रवाई, दलालों से मिले हैं अधिकारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आज आगरा विकास प्राधिकरण पर तालाबंदी कर दी गई. इसके बाद सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. उन्होंने एडीए अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में धड़ाधड़ अवैध निर्माण किए जा रहे हैं लेकिन एडीए अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वे दलालों से मिले हुए हैं.
पुलिस भी मौके पर पहुंची
भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत और शहर अध्यक्ष शैलू पंडित के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताएडीए कार्यालय पर पहुंचे. पहले तो उन्होंने अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी लेकिन जब उनकी बात सुनी नहीं गई तो उन्होंने एडीए के गेट पर ताला लगा दिया और वहीं धरने पर बैठ गए. सूचना पर पुलिस भ्ज्ञी आ गई. एसीपी मयंक तिवारी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शास्त्रीपुरम सहित शहर में कई जगह अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन एडीए अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ये सपा मानसिकता वाले हैं जो कि भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थकों के सही निर्माणों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसके बाद एडीए अधिकारियों ने वहां पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ.