आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आयुष्मान योजना से अनुबंधित हॉस्पिटल में किस बीमारी का इलाज होगा, इसके लिए लोग परेशान नहीं होंगे। हॉस्पिटल जिन बीमारियों का इलाज होना है उसका बोर्ड होगा। ( Agra News : Board mandatory for Aayushman Empanelled Hospitals#agra)
आगरा में सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान लाभार्थियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसके लिए 93 हॉस्पिटलों से अनुबंध किया गया है, इन हॉस्पिटल में अनुबंध भी अलग अलग बीमारियों के इलाज के लिए हुआ है। मरीजों को इसकी जानकारी नहीं है जब तीमारदार मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं तो उन्हें बताया जाता कि इस बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल अनुबंधति नहीं है।
बोर्ड लगाना अनिवार्य
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह के अनुसार, आयुष्मान योजना से अनुबंधित अस्पतालों में बोर्ड अनिवार्य है, जिस पर अनुबंध के तहत जिन बीमारियों के इलाज की योजना के तहत सुविधा है वह लिखा जाएगा।