आगरालीक्स…आगरा की एक कोठी की खुदाई में निकला बॉक्स. बॉक्स में नरमुंड, हड्डियां और एक किताब…डॉक्टर का था ये मकान…
आगरा के थाना अछनेरा अंतर्गत एक पुराने मकान की खुदाई के दौरान अलमारी में से एक बॉक्स निकला है. लेकिन जब यह बॉक्स खोलकर देखा तो देखने वालों के होश उड़ गए. इस बॉक्स में एक नरमुंड, हड्डियां और एक किताब मिली है. बताया गया है कि यह पुराना मकान एक डॉक्टर का था जो यह बेचकर मथुरा शिफ्ट हो चुके हैं.
अछनेरा कस्बे में पूर्व चेयरमैन ने एक पुराना मकान खरीदा था. वह इस मकान को तुड़वाकर इसका दोबारा निर्माण करा रहे हैं. इसके लिए यहां खुदाई चल रही है. बताया जाता है कि आज दोपहर को खुदाई के दौरान मजदूरों को एक अलमारी में एक बॉक्स निकला. इस बॉक्स कोे जब खोलकर देखा गया तो मजदूरों को होश उड़ गए. बॉक्स में नर कंकाल और हड्डियां थी. इसके साथ ही एक किताब भी इसमें थी.
नर कंकाल और हड्डियां देखने के बाद मजदूरों के होश उड़ गए और हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. जो किताब मिली है वह एमबीबीएस की थी. हड्डियों पर उनके नाम लिखे थे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सभी हड्डियों को दे दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह डमी बोन प्रतीत हो रही हैं. इन पर पेन के निशान भी दिख रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
बताया जाता है कि यह कोठी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश मित्तल की थी. डॉ. नरेश मथुरा में प्रैक्टिस करते थे और दो साल पहले वो यह मकान बेचकर मथुरा शिफ्ट हो गए. कुछ समय पहले उनका निधन भी हो चुका है.