आगरालीक्स…आगरा में हस्तशिल्पियों के उत्पादों की बिक्री को मिला बेहतर स्थान. सेल्फी प्वाइंट पर शुरू हुआ ‘बृज-उदय’ आउटलेट
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, माविधायक जीएस धर्मेश व मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने फीता काट कर, ‘बृज-उदय’ विक्रय केन्द्र/आउटलेट का आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर शुभारंभ किया। बृज उदय’ के बारे में बताया गया कि मण्डलायुक्त आगरा मण्डल की पहल पर, मण्डल के सभी जनपदों के स्वंय सहायता समूह द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद “ के अन्तर्गत मण्डल/ ज़िला कमेटी द्वारा चयनित और चिन्हित उत्पादों की ब्राडिंग पैकेेजिंग और विपणन BRAJ UDAY ब्रज-उदय के नाम से की गई है।
ब्रज उदय के माध्यम से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। ब्रज उदय के विचार को धरातल पर लाने के लिए मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा किये गये प्रयासों से सम्भव किया जा सका है, मंडल के सभी ओडीओपी को बाजार आधारित, लाभकारी तथा ब्रांड बनाए जाने हेतु बृज उदय की पहल अनूठी है। बृज उदय से संबंधित हस्तशिल्पियों के उत्पादों की बिक्री हेतु सेल्फी पोइंट, फतेहबाद रोड आगरा पर विक्रय केन्द्र लगाया गया है जिसका संचालन आगरा जनपद द्वारा चयनित भारत माता एवं गंगोत्री स्वयं सहायता समूह क्लस्टर द्वारा किया जायेगा। वर्तमान में इस विक्रय केन्द्र/कियोस्क पर जिला आगरा से स्टोन मार्बल इनले व पच्चीकारी के उत्पाद, जिला फिरोजाबाद से काँच की कृष्ण जी की मूर्ति, जिला मैनपुरी से तारकशी के उत्पाद और जिला मथुरा से ठाकुर जी की पोशाक का विक्रय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोस्टर एवं टैबल लैम्प, मण्डल के चारों जिलों के उत्पादों से बना गिफ्ट बाॅक्स इत्यादि विक्रय के लिये उपलब्ध है। उक्त विक्रय केन्द्र का संचालन समय दोपहर 02 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा जिसके माध्यम से स्वंय सहायता समहूों द्वारा निर्मित उत्पाद विदेशी पर्यटक व अन्य सैलानियों के खरीदारी हेतु उपलब्ध रहेंगे।
इस योजना के संचालन हेतु मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय और मुख्य विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय कमिटी गठित की जायेंगी, जो इन उत्पादों का चयन/ रेट्स/ क्वालिटी/ मर्केटिंग इत्यादि मॉनिटर करेगी। भविष्य में इस में अन्य जनपदों में भी ऑटलेट खोले जाएँगे, एवं होटल्स में भी मार्केटिंग आउटलेट स्थापित होंगे।