आगरालीक्स…Agra News :. आगरा में बिल्डर प्रखर गर्ग सहित 197 आरोपियों की संपत्ति जब्त की जाएगी, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ( Agra News : Builder Prakhar garg & 196 others property may attach#Agra )
पुलिस ने बीएनएस की धारा 107 के तहत नगर निगम, आयकर, परिवहन, निबंधन कार्यालय को पत्र लिखकर संपत्ति चिन्हित करने के लिए कहा गया है। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर संपत्ति जब्त की जाएगी।
आईपीसी में गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्त की जाती थी लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धारा 107 के तहत विवेचक को संपत्ति जब्त करने की शक्तियां हैं इसके लिए कोर्ट से साक्ष्यों के साथ यह साबित करते हुए कि संपत्ति अपराध से अर्जित की है। डीसीपी सिटी सूरय राय का मीडिया से कहना है कि पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आरोपियों की सूची तैयार की जा रही है।
संपत्ति चिन्हित करने का काम हुआ शुरू
पुलिस ने कमला नगर के रहने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग सहित 197 आरोपियों की संपत्ति चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।