आगरालीक्स… सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमत में नरमी, जबकि चांदी के रेट बढ़े। जानिये क्या है आज के भाव।
शुद्ध सोने और चांदी के रेट यह रहे
सर्राफा बाजार में 999 शुद्ध 10 ग्राम सोना आज 51968 के भाव पर है, जबकि शुद्ध 999 वाली चांदी की कीमत 57,380 रुपये किलो पर चल रही थी। सर्राफा बाजार दो बाजार सोने औऱ चांदी की कीमतों को जारी करता है।
वायदा बाजार में भी तेजी का रुख
वायदा बाजार में सोमवार को दोपहर सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ था। सोना 52,011 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 57,924 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रही थी।
ज्वैलरी के आठ अगस्त के रेट
फाइन गोल्ड 999 5197 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5072 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4625 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4209 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3552 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।