Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News : Bus Tour package for Taj Mahal & other monuments in Agra, Full detail #agra
आगरालीक्स ….आगरा में चार घंटे के लिए बस ले सकते हैं, बस में 28 सीट होंगी, इससे आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारक देख सकते हैं।
टुअर का किराया 04 हजार रुपये प्रति बस प्रति चार घंटे के लिए होगा, बस की क्षमता 28 व्यक्ति है, इस धनराशि में ताज व्यू पाइंट का प्रवेश टिकिट तथा 200 मिली. पानी की बोतल एक सुरक्षा कर्मी भी सम्मिलित है। यह किराया प्रति चार घंटा सायं 05 बजे तक लागू है। सायं 05 बजे के उपरांत बस का किराया रू0 05 हजार देय होगा। व्यू पाइंट पर्यटकों के लिए प्रातः सूर्योदय से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन खुला रहता है। उन्होंने बताया है कि आगरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक दल, होटल, ट्रेवल कम्पनीज़ स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, स्थानीय नागरिक, कॉरपोरेट सेक्टर के लोग एवं अन्य सभी महानुभाव इस सेवा का लाभ उठाकर विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दिन एवं रात में सुविधाजनक रूप से अवलोकन कर सकते हैं। यह बस सेवा आगरा में किसी भी स्थान से पिकअप-ड्रॉप सेवा प्रदान करती है। उन्होंने बताया है कि भुगतान आगरा विकास प्राधिकरण को एचडीएफसी बैंक शास्त्रीपुरम शाखा के खाता संख्या 50100509678113, आईएफएससी कोड- एचडीएफसी0003696 में आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए पथकर पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नम्बर- 9412330055 पर सम्पर्क किया जा सकता है।