आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में कारोबारी को उसकी ही कार में महिला ने छह घंटे तक बंधकर बनाया, 50 लाख रुपये मांगे। कारोबारी को सड़कों पर घुमाते रहे। ( Agra News : Businessman hostage in Car for 6 hour’s, Rs 5o Lakh demand#Agra )
आगरा के प्रतापपुरा पुराना आटीओ कंपाउंड के रहने वाले जूता कारोबारी राजेश दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाए हैं कि उसकी दूर की रिश्तेदार मुरकिया कागरौल की रहने वाली सरिता ने नरेंद्र चाहर से दूसरी शादी है, सरिता की बहन भी उसके साथ ही रहती है। आरोप है कि सरिता ने अपने पति नरेंद्र द्वारा शराब पीकर पिटाई करने की बात कहते हुए कई बार राजेश दयाल से शिकायत की और एक लाख रुपये भी उधार ले चुकी है।
अर्जुन नगर बुलाया आज्ञैर कार में ही बंधक बना लिया
राजेश दयाल का आरोप है कि 20 नवंबर 2024 को सरिता ने कॉल की, रात 9.30 बजे उसे जरूरी काम से अर्जुन नगर बुलाया। आरोप है कि अर्जुन नगर में पहुंचते ही नरेंद्र ने राजेश दयाल पर हमला कर दिया। कार में ही बंधक बना लिया और उसकी गर्दन पर नुकीला चाकू रख कर चार तोले सोने की चेन और हीरे का लॉकेट तोड़ लिया। सरिता मोबाइल से वीडियो बनाकर छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की कहकर 50 लाख रुपये मांगने लगी।
छह घंटे तक कार में बंधकर बनाकर रखा
रात 10 से सुबह चार बजे तक कार में ही राजेश दयाल को सरिता, उसके पति नरेंद्र और बहन ने बंधक बनाकर रखा। सुबह चार बजे राजेश दयाल ने अपने परिचित के पेट्रोल पंप पर कार रोक दी और हार्न बजा दिया, कर्मचारी आ गए। उन्होंने राजेश को बचाया तो उनके साथी भी मारपीट कर दी। आरोप है कि इसके बाद से राजेश दयाल से 50 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। एसीपी मयंक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, काल और वाइस रिकार्डिंग के साथ शिकायत की गई थी। जांच के बाद सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।