Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Businessman wife killed by his daughter friend, Whats App Chat deleted #agra
आगरालीक्स…. आगरा में सनसनीखेज वारदात, कारोबारी की पत्नी की उनकी बेटी के दोस्त ने की हत्या, वाटस एप पर मैसेज भेजकर कारोबारी को घुमाते रहे, प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा है कारोबारी की बेटी, हत्यारा भी छात्र।
आगरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र स्थित भावना एरोमा में कारोबारी उदित बजाज पत्नी 45 साल की अंजलि बजाज और बेटी के साथ रहते हैं, उदित का जूते के धागे का कारोबार है। बुधवार की सुबह उदित संजय प्लेस चले गए, बेटी मां से पास में जाने की कहकर चली गई। घर पर अंजलि अकेली थी, इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शादी का मीडिया से कहना है कि अंजलि के मोबाइल पर उनकी बेटी के मोबाइल नंबर से वाटस एप पर, उन्हें वनखंडी महादेव मंदिर पर बुलाया। अंजलि ने उदित को फोन कर वाटस एप मैसेज के बारे में बता दिया, गुरु द्वारा गुरु के ताल पर बुला लिया।
कार से वनखंडी मंदिर पहुंच गए उदित और अंजलि
अंजलि कार से घर से निकली और उदित स्कूल से संजय प्लेस से गुरु द्वारा गुरु का ताल पर पहुंच गए। यहां उन्होंने अपना स्कूटर खड़ा कर दिया और अंजलि के साथ कार से वनखंडी मंदिर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही बेटी के नंबर से दोबारा वाटस एप मैसेज आया, इस बार उदित को अकेले ही गुरु का ताल के पास बुलाया वे अंजलि को मंदिर पर छोड़कर गुरु के ताल की तरफ जाने लगे, कुछ देर बाद ही बेटी के मोबाइल से उदित के नंबर पर कॉल आई कि वह घर पहुंच गई है। उदित कार लेकर वनखंडी मंदिर अंजलि को लेने के लिए पहुंच गए लेकिन वह वहां नहीं मिली, मोबाइल पर भी कॉल नहीं जा रही थी। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
घर पर नहीं मिलने पर दर्ज कराई गुमशुदगी
उदित को लगा कि अंजलि घर तो नहीं पहुंच गई वे घर पहुंचे तो यहां भी अंजलि नहीं थी बेटी थी। काफी तलाश के बाद भी अंजलि नहीं मिली तो थाना सिकंदरा में गुमशुदी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी। गुरुवार रात को ककरैठा में यमुना किनारे अंजलि का शव मिल गया, उनकी गर्दन और पेट पर धारदार हथियार के निशान थे।
पुलिस की कई टीमें लगी, दोस्त ने साथी के साथ की हत्या
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कई टीमें लगाई। उदित की बेटी से भी लंबी पूछताछ की गई, इसके बाद मामला खुल गया। पुलिस का दावा है कि अंजलि की हत्या उनकी बेटी के दोस्त दयालबाग निवासी दोस्त और उसके साथी ने की है। पुलिस प्रखर की तलाश में जुटी हुई है।
दोस्ती में बाधक बन रही थी अंजलि
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि कारोबारी की बेटी ने एक प्रतिष्ठित स्कूल से 10 वीं पास की है, उसका दोस्त दयालबाग निवासी दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। दोनों की दोस्ती के बीच में अंजलि बाधा बन रही थी। शातिर तरीके से की गई वारदात में कारोबारी की बेटी का वाटस एप उनके दोस्त ने अपने मोबाइल पर ले लिया था और दोस्त ही अंजलि को वाटस एप मैसेज भेज जा रहा था। अंजलि का मोबाइल पुलिस को नहीं मिला है, उनकी बेटी के मोबाइल की सभी वाटस एप मैसेज डिटील हैं इन्हें रिकवर किया जा रहा है।