3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Businessman wife marriage anniversary today, People participate in Obituaries of five family members#Agra
आगरालीक्स …Agra News : अश्रुधारा और कोहराम, कारोबारी की पत्नी की आज मैरिज एनीवर्सी थी लेकिन उनके, उनकी दौरानी और तीन बच्चों की उठावनी में लोग शामिल हुए, पूरा परिवार उजड़ गया।
आगरा के नटराजपुरम कमला नगर के रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी अनुज अपनी पत्नी सोनम, बेटे मिताई, बेटी धन्वी के साथ ही छोटे भाई नोएडा में रह रहे शिवालिक बैंक में कार्यरत सौरभ अग्रवाल, उनकी पत्नी रूबी, बेटा 10 साल का चेतन और नौ साल का गौरांश के साथ शुक्रवार सुबह बेलौन बाली माता के दर्शन और गंगा स्नान करने गए थे। लौटते समय हाथरस में केवलगढ़ी पर कार अनियंत्रित होकर गडढे में गिर गई। हादसे में अनुज की पत्नी सोनम, बेटे मिताई जिसे उन्होंने सौरभ से गोद लिया था उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही सौरभ अग्रवाल की पत्नी रूबी, बेटे चेतन और छोटे बेटे गौरांश की पुष्पांजलि हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुष्पांजलि हॉस्पिटल में सौरभ अग्रवाल और धन्वी भर्ती हैं। ( Agra News : Businessman wife marriage anniversary today, People participate in Obituaries of five family members)(
मैरिज एनिवर्सी वाले दिन उठावनी
शुक्रवार रात को सोनम, रूबी, चेतन, गौरांश और मिताई का अंतिम संस्कार कर दिया गया। चेतन और गौरांश का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई की पत्नी रूबी को छोड़कर चार लोगों का अंतिम संस्कार अनुज अग्रवाल ने किया, वे बेसुध हैं। शनिवार को अग्रवन में तीन से चार बजे तक उठावनी रखी गई। 2 नवंबर को सोनम की मैरिज एनिवर्सी थी, उठावनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे उनके रिश्तेदार कह रहे थे कि सोनम की मैरिज एनिवर्सी की पार्टी में आना था और उठावनी में आना पड़ा।
सौरभ के हाथ की सर्जरी, धन्वी के पैर में फ्रैक्चर
पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती सौरभ के हाथ की सर्जरी की गई, जबकि धन्वी के पैर में फ्रैक्चर है उसका इलाज चल रहा है। हादसे से पूरा परिवार टूट गया है। परिवार में सौरभ, अनुज की बेटी इशिता जो उनके साथ नहीं गई थी, बेटी धन्वी और दादी सुधा अग्रवाल बची हैं। अनुज के पिता की भी मौत सड़क हादसे में हो गई थी।
सौरभ का पूरा परिवार ही खत्म
हादसे में सौरभ की पत्नी रूबी, बेटा चेतन और गौरांश और बड़े भाई अनुज को गोद दिए बेटे मिताई की मौत हो गई।