Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News: Campaign to make Agra a wedding destination district and UP a wedding destination state intensifies…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Campaign to make Agra a wedding destination district and UP a wedding destination state intensifies…#agranews

आगरालीक्स…आगरा को वेडिंग डेस्टिनेशन डिस्ट्रिक्ट और यूपी को वेडिंग डेस्टिनेशन स्टेट बनाने की मुहिम तेज…आगरा में हुआ ये काम

आगरा आये उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक जयवीर जी के साथ वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी ने मुलाकात की और उनके समक्ष उत्तर प्रदेश को भारत का पहला डेस्टिनेशन वेडिंग स्टेट बनाने की मांग रखी। इसके अंतर्गत मांग में कहा गया कि उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख जिले जिसमें की बनारस, इलाहाबाद, आगरा, नोएडा, वृंदावन , खजुराहो, अयोध्या, लखनऊ ,कानपुर ,गोरखपुर, कुशीनगर आदि उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों को डेस्टिनेशन वेडिंग डिस्ट्रिक्ट के रूप में घोषित किया जाए। इन जिलों में वैवाहिक व मांगलिक आयोजनों के लिए दूसरे प्रदेशों व अन्य देशों को लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आकर्षित किया जाए।

वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को डेस्टिनेशन वेडिंग स्टेट के रूप में उत्तर प्रदेश को अपनी ब्रांडिंग में लेना होगा। प्रदेश के अलावा अन्य स्थानों पर होने वाली आयोजनों में उत्तर प्रदेश को डेस्टिनेशन वेडिंग स्टेट के रूप में प्रचारित करना होगा जिस प्रकार राजस्थान सरकार अपने प्रमुख जिले उदयपुर जोधपुर जैसलमेर जयपुर को प्रमुखता से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसारित करती है। तमाम प्रदेश जिसमें गोवा, केरल, गुजरात भी ऐसा कर रहे हैं। सरकार को इनीशिएट कर वेडिंग इंडस्ट्रीज पर वर्कशॉप और कार्यशालाओं और उसके प्रमोशन की एक्टिविटीज को भी करना होगा।

ऐसा होने से पदाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन स्थलों के अलावा पर्यटन व्यवसाय को वैवाहिक आयोजनों के माध्यम से नये आयम मिलेंगे। डेस्टिनेशन वेडिंग में पर्यटक के रूप में वैवाहिक परिवार और उसके परवारिजन आते हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश का लोकल मार्केट ट्रांसपोर्टेशन होटल रेस्टोरेंट्स कैटरिंग डेकोरेटर्स इससे जुड़े तमाम व्यापारों को गति मिलेगी। मंत्री जयवीर से मुलाकात के साथ वेडिंग इंडस्ट्रीज की विकास और उसकी रफ्तार पर चर्चा हुई।

इस मौके पर वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल सचिव संदीप उपाध्याय वरिष्ठ पदाधिकारी के रूप में शिखा जैन, कमलप्रीत सिंह, एकता जैन, दिलीप कुमार, विनीत शर्मा, संगठन के लखनऊ कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। संगठन के पदाधिकारी द्वारा गणेश चतुर्थी से पूर्व भगवान गणेश की प्रतिमा देखकर स्वागत व अभिनंदन किया।

कैबिनेट मंत्री जयवीर जी ने कहा कि बहुत ही अच्छा सुझाव है। इस विचार का स्वागत हम करते हैं। लगातार हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि हम प्रदेश के ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक स्थल जो महत्वपूर्ण स्थलों पर हैं। उनको ट्रिपल पी मॉडल का व्यवसाय की दृष्टिकोण से दिए जाएंगे। यह सभी 90 साल की लीज पर सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इनके माध्यम से उन स्थानों पर प्राइवेट कार्यक्रम व आयोजन संभव हो सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने संगठन से सुझाव भी मांगे की और ऐसी कौन से स्थल है जिन स्थलों पर आयोजनों को आयोजित किया जा सकता है वह पर्यटकों को और वैवाहिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आकर्षित किया जा सके।

Related Articles

आगरा

Taj Mahotsav 2024: Devotional songs of Radha Krishna and Holi of Braj on the Muktakashi stage of Sadar created an atmosphere…#agranews

आगरालीक्स…सदर के मुक्ताकाशीय मंच पर राधा कृष्ण की भक्ति गीतों और ब्रज...

आगरा

Agra News: Shri Ram Katha happening in Balkeshwar Mahadev Temple of Agra…crowd of devotees gathered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर महादेव मंदिर में हो रही श्रीराम कथा…भक्तों की उमड़ी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra Nagar Nigam will collect 55 lakh tax from JP Hotel of Agra. Sent bill for tax of helipad and training center…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जेपी होटल से 55 लाख टैक्स वसूलेगा नगर निगम. हेलीपैड...

टॉप न्यूज़

Agra News: Inauguration of two-day regional fruit, vegetable and flower exhibition 2025 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में संडे को परिवार के साथ यहां घूमने जा सकते हैं....

error: Content is protected !!