Special session: PM Modi mentioned historical moments in the old Parliament, proceedings will begin in the new building from tomorrow
नईदिल्लीलीक्स…पुराने संसद भवन में संसद की कार्यवाही के आज अंतिम दिन पीएम मोदी सहित कई नेता भावुक। कल से नये भवन में होगी संसद की कार्यवाही। पीएम का भाषण।
पुराने संसद भवन में पैसा और पसीना देशवासियों का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन में संसद की कार्यवाही के दौरान करीब 50 मिनट तक संबोधित किया। पीएम ने कहा कि यह देश के 75 वर्षों की संसदीय यात्रा के स्मरण करने का है। हम इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। इस इमारत का निर्माण कराने का फैसला विदेशी शासकों का था लेकिन पैसा और पसीना मेरे देशवासियों का लगा था।
पीएम ने पहली संसद आने के पल याद किए
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं पहली बार मैंने एक सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया तो तो संसद भवन की चौखट पर अपनी शीश झुका दिया। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि प्लेटफार्म पर गुजारा करने वाला एक बच्चा पार्लियामेंट पहुंचता है।
संसद के दोनों सदनों 7500 प्रतिनिधि आए
संसद के दोनों सदनों में इस अविधि के दौरान 7500 सांसद आए। शुरू में महिलाओं की संख्या कम थी लेकिन इस कालखंड में 600 महिलाएं आईं। इंद्रजीत गुप्ता 43 साल तक इस सदन के सदस्य रहे तो शफीकुर्ररहमान 93 साल की उम्र में सदन में आ रहे हैं।
संसद पर हमला जीवात्मा पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के सदन पर आतंकवादी हमला हुआ था। यह हमला इमारत पर नहीं हमारी जीवात्मा पर हुआ था। देश इस घटना को और शहीद जवानों को कभी नहीं भूल सकता।
नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी की तारीफ उन्होंने संसद के पुराने भवन में किए गए कार्यों के लिए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यों को भी सराहा।