Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Cancellation of registration of all two wheelers from UP80 AS to UP80 AY in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में UP80 AS से UP80 AY वाई तक के सभी दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल. ऐसे वाहन चलते मिले तो 5000 का लगेगा जुर्माना. एक्सीडेंट होने पर दर्ज होगा हत्या का मुकदमा
आगरा में एएस से एवाई तक के सभी दोपहिया वाहनों को कबाड़ घोषित किया गया है. इस सीरीज के वाहन अब आगरा में नहीं चलेंगे. अगर ये वाहन चलते हुए दिखाई दिए तो पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यही नहीं ऐसे वाहनों के एक्सीडेंट होने से मौत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरटीओ ने इनका पंजीकरण निरस्त कर दिया है और वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

एआरटीओ के अनुसार आगरा में यूपी80 एएस, एटी, एयू, एवी, ए डब्ल्यू, ए एक्स और ए वाई सीरीज के वाहन 15 साल पुराने हो चुके हैं और ऐसे वाहनेां की संख्या 58 हजार हैं. इसमें दोपहिया वाहन करीब 40 हजार के आसपास हैं. इनकी मियाद 31 मार्च 2023 को पूरी हो गई है जिसके कारण अब इनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है. इनको अब टीटीजेड वाले जिलों में नहीं चलाया जा सकेगा. ऐसे वाहन अगर सड़क पर चलते मिले तो 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और हादसे में मौत होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो सकता है.