Agra News: ADA increased the rate of passing the map…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल से घर बनाना और भी महंगा. एडीए ने नक्शा पास कराना और शमन कराना किया महंगा. जानिए अब कितने रुपये वर्ग मीटर हो रही बढ़ोतरी
आगरा में अब घर बनाना और भी महंगा होने जा रहा है. एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में आगरा विकास प्राधिकरण ने लोगों की जेब पर यह बोझ बढ़ा दिया है. एक अप्रैल से भवन का नक्शा पास कराना और शमन कराना महंगा हो जाएगा. यही नहीं भू उपयोग, मलबा शुल्क और ले आउट प्लान का शुल्क भी एक अप्रैल से बढ़ रहा है.

एक अप्रैल् से शमन और नक्शा पास कराने का शुल्क पांच प्रतिशत बढ़ाया गया है. अभी तक यह 2150 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, अब यह 2245 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जाएगा. प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से नए शुल्क प्रभावी कर दिए जाएंगे.