Agra News : Car Company Showroom manager goes missing form 15 days #agra
आगरालीक्स….. आगरा में कार शोरूम कंपनी का मैनेजर गायब, मोबाइल बंद, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के दयालबाग क्षेत्र की राधे ग्रीन कॉलोनी में आनंद राज पत्नी ममता के साथ रहते हैं। वे हाईवे स्थित एक कंपनी के शोरूम में मैनेजर है। पत्नी ममता का पुलिस से कहना है कि 30 अप्रैल की रात को आनंद राज ने पत्नी को बताया कि वह कंपनी की तरफ से लखनऊ में ट्रेनिंग कराए जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
मोबाइल बंद, कंपनी ने नहीं भेजा ट्रेनिंग पर
कंपनी के शोरूम में मैनेजर आनंद राज का घर से जाने के बाद से मोबाइल बंद है। पत्नी ममता ने कंपनी में संपर्क किया तो पता चला कि कंपनी ने ट्रेनिंग के लिए नहीं भेजा है। पति के 15 दिन से गायब होने पर पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताई है।