Agra News : Car falls in Food Market, Kargil Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में मार्केट के अंदर घुसी कार, आधा हिस्सा लटका कार सवार को बाहर निकाला। ( Agra News : Car falls in Food Market, Kargil Agra #Agra )
आगरा में बुधवार की रात को सिकंदरा फ्लाई ओवर की तरफ से आ रही कार कारगिल पेट्रोल पंप के पहले करकुंज चौराहे की तरफ मुड़ी, इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और मार्केट में जा घुसी। जिस जगह कार मार्केट में घुसी वहां सीढ़ी थीं। सीढ़ी पर कार आधी नीचे लटक गई।
कार सवार को बाहर निकाला
कार के मार्केट में घुसने की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गए, कार रात में मार्केट में घुसी थी, अधिकांश दुकानें बंद थीं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
संजय प्लेस में घुस गई थी कार
इससे पहले आगरा में संजय प्लेस में भी कार शोरूम में घुस गई थी, सुबह के समय घटना हुई थी, उस समय भी वहां कोई नहीं था।