After retirement from international cricket, Ashwin was welcomed with drums
Agra News : car hits Lenskart Showroom in Deewani Crossing Agra #Agra
आगरालीक्स….. आगरा में शोरूम में डॉक्टर की कार घुस गई, बारिश में कार को खड़ी करते समय ब्रेक ठीक से नहीं लगे, कार शोरूम के अंदर घुस गई, शीशे टूट गए।
आगरा में बुधवार से बारिश हो रही है, रात आठ बजे डॉक्टर अपने परिवार के साथ लोटस हॉस्पिटल, दीवानी चौराहे पर आए थे। वे काम्प्लेक्स के बाहर गाड़ी खड़ी करने लगे। लेकिन ब्रेेक नहीं लगे, कार सीढ़ियों से नीचे उतरतने लगी, डॉक्टर ने हैंड ब्रेक लगाए लेकिन वे भी नहीं लग सके।
लेंस कार्ट के शोरूम में घुसी कार
कार के ब्रेन न लगने पर चश्मे के शोरूम लेंस कार्ट में कार घुस गई, कार की टक्कर से शोरूम का बाहर का शीशा टूट गया। डॉक्टर और उनका परिवार कार से बाहर निकल आया। पुलिस भी पहुंच गए, दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत का कहना है कि दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी है।