Agra News : Case against Hotel Taj View over tourist couple’s dog missing in Agra, A reward of Rs 50,000#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एयर इंडिया के अधिकारी पर्यटक दंपती का डॉगी गायब होने पर होटल ताज व्यू के खिलाफ मुकदमा। डॉगी ग्रेहाउंड को ढूंढ़ने वाले को 20 हजार की जगह 50 हजार का ईनाम दिया जाएगा। ( Agra News : Case against Hotel Taj View over tourist couple’s dog missing in Agra, A reward of Rs 50,000#Agra )
दिल्ली के बसंत कुंज सेक्टर डी के रहने वाले एयर इंडिया के अधिकारी दीपायन घोष अपने पत्नी के साथ ताजमहल घूमने आए थे, उनके साथ दो पालतू डॉगी भी थे, वे पेट सिटिंग की सुविधा होने के कारण फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू में ठहरे थे। एक नवंबर को अपने दोनों डॉगी को होटल ताज व्यू के पेट सिटिं में छोड़कर फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए, दोपहर में होटल से फोन आया कि फीमेल डॉगी ग्रेहाउंड कहीं चली गई है वे तुरंत फतेहपुर सीकरी से लौट आए और तलाश में जुट गए। ग्रेहाउंड के न मिलने पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित करने के साथ ही उसकी तलाश में जुटे हैं।
सीसीटीवी तलाश, डॉग स्क्वाइड की भी मदद ली
ग्रेहाउंड की तलाश के लिए पर्यटन पुलिस ने आगरा मेट्रो, फतेहाबाद रोड सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पर्यटक दंपती भी सात दिन से ग्रेहाउंड की तलाश में जुटे हैं।होटल ताज व्यू के खिलाफ मुकदमा
इस मामले में एसओ प्रीति चौधरी का कहना है कि पर्यटक की तहरीर पर होटल ताज व्यू के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, जानबूझकर लापरवाही बरतकर जानवर की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने और आपराधिक विश्वासघट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।