आगरालीक्स…आगरा में एनएसयूआई के दो छात्र नेताओं सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज. जानें क्या हैं आरोप…छात्र नेताओं में आरोप
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के एग्जाम कंट्रोलर के आफिस में तोड़फोड़ और प्रदर्शन करने के आरोप में एनएसयूआई के छोत्र नेताओं सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हरीपर्वत थाना पुलिस में दर्ज कराए मुकदमे में दोनों ही नेताओं पर विवि की छवि खराब करने और कर्मचारियों में भय पैदा करने का आरोप लगाया है. मुख्य प्रानुशासक मनु प्रताप सिंह की शिकायत पर जर्द कराए गए इस मुकदमे में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को परीक्षा, परिणाम आदि में समस्या के आरोप लगाकर एनएसयूआई के दो छात्र नेता अंकुश गौतम और गौरव शर्मा ने अन्य छात्रों के साथ प्रदर्शन किया था. छात्र नेताओं ने रजिस्ट्रार को परीक्षा नियंत्रक के कमरे में बंद कर परीक्षा नियंत्रक के नाम की पट्टिका तोड़कर फेंक दी थी.
मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश है और एनएसयूआई के छात्र आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि विवि में अधिकारी अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठे मुकदमे छात्र नेताओं पर दर्ज करा रहे हैं. छात्र अपनी जायज मांगों को उठा रहे हैं और विवि के अधिकारी उन पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. एनएसयूआई ऐसे झूठे मुकदमों से डरने वाली नहीं है और छात्रों के हक के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे और बड़े आंदोलन करते रहेंगे.