आगरालीक्स…आगरा में लेन—देन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई गोली. बाल—बाल बचा, हाथ में लगे छर्रे
आगरा में लेन—देन को लेकर हुए विवाद में एक आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर पर तमंचे से गोली चला दी लेकिन वह बाल बाल बच गया और उसके हाथ में छर्रे लगे हैं. पीड़ित ने थाना सिकंदरा में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला
शास्त्रीपुरम में संदीप तोमर रहते हैं. शुक्रवार रात को संदीप अपने एक दोस्त के साथ शास्त्रीपुरम इलाके में ही रहने वाले अजय उपाध्याय के घर गए थे. बताया जाता है संदीप तोमर के कुछ रुपये अजय पर बकाया हैं. यहां संदीप ने अजय से रुपये लौटाने को कहा लेकिन लेन—देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट तक हो गई. आरोप है कि इस पर अजय ने संदीप पर तमंचे से गोली चला दी जिसमें वह बाल—बाल बच गए लेकिन छर्रे हाथ में लग गए. अजय इसके बाद फरार हो गया.
संदीप ने घटना को लेकर आरोपी अजय के खिलाफ थाना सिकंदरा में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.