आगरालीक्स…आगरा में साड़ी पहनने वाली पत्नी के दिल्ली में बदले तेवर. जींस—टॉप और ब्रांडेड चश्मे पहनने का लगा शौक…पति—पत्नी का अजब लड़ाई
आगरा में साड़ी पहनने वाली पत्नी को दिल्ली की ऐसी हवा लगी कि वह जींस टॉप और ब्रांडेड चश्मे पहनने लगी. यही नहीं पार्कों में जाने का भी उसे शौक लग गया. परेशान पति ने इसका विरोध किया तो लड़ाई होने लगी. मामला पुलिस तक पहुंच गया. पत्नी ने भी पति पर खर्च के लिए पैसे न देने का आरोप लगाया. परिवार परामर्श केंद्र पर मामला पहुंचने के लिए दोनों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी.
एत्माद्दौला की रहने वाली युवती की शादी 15 साल पहले खेरागढ़ के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. युवक अपने छोटे भाई के साथ दिल्ली में काम करता था. दिल्ली में काम सही चलने के बाद पांच साल पहले पति अपनी पत्नी को भी दिल्ली ले गया. पति का आरोप है कि दिल्ली ले जाने के बाद पत्नी के तेवर ही बदल गए. वह जींस टॉप और ब्रांडेड चश्मे पहनने लगी. पार्कों में भी घूमने का शौक लग गया. वहीं पत्नी का आरोप है कि पति उसे खर्च के लिए रुपये नहीं देता. घर से कहीं घूमने जाओ तो झगड़ा करता है.
दोनेां के इस विवाद का मामला पुलिस तक पहुंच गया. आज परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों को बुलाया गया जहां दोनों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी. अगली तारीख दी गई है.