आगरालीक्स…शॉकिंग न्यूज, कक्षा 2 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत. लंच में बच्चों के साथ खेल रहा था, गिरा तो फिर नहीं उठ सका…वीडियो देखें
आगरा मंडल के फिरोजाबाद में एक शॉकिंग मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में लंच के दौरान खेलते समय कक्षा दो के छात्र की मौत हो गई. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बच्चे की मौत का कारण जानने के लिए शव का पेास्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण हार्ट अटैक कारण आया है.
नगला पचिया में धनपाल रहते हैं. इसका 8 साल का बेटा चंद्रकांत हिमांयुपुर के हंसवाहिनी इंटर कॉलेज में कक्षा दो का छात्र था. शनिवार को वह स्कूल गया था. लंच में वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था कि अचानक दौड़ते—दौड़ते गिर गया. अन्य बच्चों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन चंद्रकांत नहीं उठा. इस पर स्कूल के अन्य शिक्षक व कम्रचारी वहां पहुंचे और बच्चे को तुरंत सरकारी ट्रॉमा सेंजर लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत से हर कोई शॉक्ड रह गया. इधर सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चे की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजन की आशंका को दूर करने के लिए पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया गया. पैनल की टीम ने पोस्टमार्टम किया जिसकी रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण हार्ट अटैक आया है.