आगरालीक्स ..Breaking..सीबीएसई ने 12 वीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है। इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं। जानें आगरा में कौन रहा टॉपर, कितने छात्रों ने दी परीक्षा https://testservices.nic.in/cbseResults2022/class12-2022/Class12th22.htm
शुक्रवार सुबह सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट जारी करते हुए तीन लिंक दिए गए हैं। इन लिंक पर क्लिक कर छात्र परीक्षाफल देख सकते हैं। इसके लिए छात्र को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर दर्ज करना है, इसके बाद रिजल्ट आ जाएगा। https://cnr.nic.in/CBSEResults/class12-2022/Class12th22.htm