Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News, CCTV Footage : Agra’s 65 year old jewellers murdered in Patna#Agra
आगरालीक्स…Agra News : सीसीटीवी देखें आगरा के थोक चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या के दो वीडियो सामने आए हैं, 30 सेकेंड में तीन गोली मार कर हमलावर भाग गए। सराफा कमेटी के अध्यक्ष पर गोलीकांड मामले में कोर्ट से अभी हुए थे बरी। ( Agra News, CCTV Footage : Agra’s 65 year old jewellers murdered in Patna)
आगरा के हरीपर्वत के परिणयकुंज के रहने वाले थोक चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की रविवार रात 11.16 मिनट पर पटना के बकारगंज में दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके दो सीसीटीवी सामने आए हैं।
पहला वीडियो रात 11.14 बजे थैला लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं अवधेश अग्रवाल
पहले वीडियो में 27 अक्टूबर की रात 11.14 बजे अवधेश अग्रवाल थैला हाथ में लेकर पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, एक ठेल लगी हुई है, उसके बगल से निकलते हैं। उनके पीछे एक हमलावर आगे बैठ टांगे और कैप लगाए दिखाई देता है, वह अपने साथी को बुलाता है। साथी के न आने पर वह लौटता था, इसके बाद कैप पहने हमलावर के साथ दूसरा हमलावर दिखाई देता है उसके सिर पर सफेद रंग का गमछा बंधा हुआ है।
दूसरा वीडियो 11.16 बजे भागते हुए दिखाई दिए हमलावर
दूसरे वीडियो में रात 11.16 बजे कैप पहने और सिर पर सफेद गमछा बांधे, दोनों हमलावर भागते हुए दिखाई देते हैं। इन दोनों वीडियो को देखने पर 30 सेकेंड के अंदर अवधेश अग्रवाल के तीन गोली मारकर हमलावरों के भागने की तस्वीर सामने आ रही है।
सराफा कमेटी के अध्यक्ष पर 2015 में गोली मारकर हत्या करने के मामले में किए गए थे नामजद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवधेश अग्रवाल ने सराफा कमेटी के अध्यक्ष धनकुमार जैन उर्फ धन्नू की चांदी की फर्म सीबी चेन्स के लिए पटना में काम करना शुरू किया था लेकिन कुछ विवाद हो गया। इसके बाद दोनों अलग हो गए, जब दोनों अलग हुए उसी समय 2015 में घर पर जाते समय सराफा कमेटी के अध्यक्ष धन कुमार जैन पर जानलेवा हमला हुआ था उन पर गोली चलाई गई थी। इसमें अवधेश अग्रवाल सहित तीन को नामजद किया गया था, दो सप्ताह पहले कोर्ट ने अवधेश अग्रवाल सहित तीन को दोष मुक्त कर दिया था। अवधेश अग्रवाल की हत्या के पीछे पटना में चांदी के लेनदेन सहित अन्य मामले सामने आ रहे हैं अभी पुलिस जांच में जुटी है।