Agra Video News : Robbery in house of marriage in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मैरिज होम में शादी चल रही थी और घर में चोर घुस आए, आधी रात को परिजन घर पहुंचे तो उन्हें रास्ते में चोर मिल गए, वीडियो देखें। ( Agra Video News : Robbery in house of marriage in Agra #Agra )
आगरा के जगदीशपुरा के बोदला क्षेत्र में एक घर में शादी थी, शादी घर के पास मैरिज होम में हो रही थी, पूरा परिवार मैरिज होम में था। रविवार रात 3.30 बजे परिवार के कुछ सदस्य घर पर पहुंचे, उसी समय चोर घर में चोरी कर बाहर निकल रहे थे।
तमंचे के बल पर धमकी देकर भाग निकले
बदमाशों ने सामने से लोगों को आता देख तमंचा तान दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजन घर पहुंचे तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे, तमंचा और कैश चोर निकाल कर ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।