आगरालीक्स…आगरा में भारी बारिश के आसार. लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी में 15 घंटे से बारिश. जानें मौसम का अपडेट
यूपी के कई शहरों में इस समय भारी बारिश हो रही है. लखनऊ, कानपुर और बाराबंकी में पिछले कई घंटे से बारिश होने के कारण हालात काफी खराब हुए हैं. कुछ जनहानि की भी सूचना मिली है. इधर मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. आगरा में भी पिछले तीन दिन से बारिश के कारण मौसम बदला हुआ है. हालांकि अभी तक रिमझिम बारिश ही आगरा में हुई है लेकिन इससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये अभी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा में अच्छी बारिश हो सकती है. हालांकि इसके बाद अगले कुछ दिनों तक बादल तो छाएंगे लेकिन बारिश के आसार कम हैं और फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 11/09/23) 30.3
Departure from Normal(oC) -3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 11/09/23) 25.3
Departure from Normal(oC) 1