आगरालीक्स…आगरा में तेज बारिश के आसार. कल से बदल सकता है मौसम. गर्मी से मिलेगी राहत. जानें आज का मौसम अपडेट
आगरा में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में कल से मौसम बदल सकता है. बादल छाएंगे और तेज हवाएं भी चल सकती है. इसके अलावा 17 व 18 जून को तेज बारिश भी हो सकती है. इसका असर तापमान पर पड़ेगा और लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिलेगी. आने वाला पूरा सप्ताह बादलों और बारिश का रहने का अनुमान है.
इधर आज गुरुवार को भी मौसम काफी गर्म रहा. दिन के समय निकली धूप में लोग बेहाल दिखाई दिए. तापमान आज भी 43 डिग्री सेल्सियस रहा है. रात के समय में भी भीषण गर्मी महसूस हो रही है.