आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दीपावली पर घर में हो रहे जुआ की रकम पुलिस कर्मियों ने लूटी, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित, सुबह थाने पर उन्हीं पुलिस कर्मियों ने ली थी ईमानदारी की शपथ।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में शनिवार शाम को एक घर पर जुआ खेला जा रहा था, तभी दो सिपाही बाइक से वहां पहुंए गए, उन्होंने अपनी बाइक हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास खड़ी कर दी। उनके पीछे चौकी प्रभारी योगेश और दारोगा आशीष पुंडीर भी आ गए। जुआरियों को घर से पकड़ कर ले गए, कुछ देर बाद जुआरियों को छोड़ दिया गया। कॉलोनी में जुआरियों को पकड़ कर ले जाने के बाद उन्होंने छोड़ने से मामला गर्माया गया, पुलिस अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो जांच कराई गई।
जुआ की रकम लूटने के बाद थाने से पैसे लेकर छोड़ा ( Agra News : Chauki Prabhari & three suspend for Gambling cash loot case in Agra )
इस मामले में थाना एत्माउददौला प्रभारी से जांच कराई गई। इसमें प्रारंभिक जांच में पुलिस कर्मी दोषी पाए गए, जिन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया उन्होंने घर पहुंचने पर बताया कि पुलिस ने जुआ की रकम लूट ली, इसके बाद थाने लेकर गए वहां से छोड़ने के लिए रूपये लिए। इसके लिए किसी ने मध्यस्ता भी कराई।
चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित
इस मामले में थाना प्रभारी एत्माउददौला राकेश त्यागी की रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी योगेश, दारोगा आशीष पुंडीर, सिपाही विशाल राठी और कपिल कुमार को निलंबित कर दिया है।
सुबह थाने पर दिलवाई ईमानदारी की शपथ
जबकि शनिवार को ही जिले के सभी थानों पर पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड के आदेश पर ईमानदारी की शपथ दिलवाई गई थी, जुआ खेलने वालों से जुआ न खेलने की शपथ दिलवाई गई थी।