आगरालीक्स ….आगरा में प्रोपर्टी डीलर से हरेंद्र राणा और अरुण फौजी के नाम से मांगी गई 10 लाख की चौथ। पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के बिचपुरी के लड़ामदा निवासी संदीप सिंह सेंगर और उनके साथी हरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, गोविंदा का प्रोपर्टी डीलर का काम है। जमीनों की खरीदी फरोख्त करते हैं। संदीप सिंह सेंगर ने मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें कहा है कि 14 मई को उनके पास दो युवक आए और मोबाइल से किसी से बात करने के लिए कहा।
दूसरी ओर से जो व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था उसने खुद को राणा गैंग का सदस्य और भरतपुर जेल में बंद अरुण फौजी का साथी बताया और 10 लाख रुपये की चौथ मांगी।
कार्यालय घेरा और धमकाया
आरोप है कि 15 मई को सुबह उनके कार्यालय पर दो दर्जन से अधिक लोग हथियारों से लैस होकर आए और चौथ देने के लिए कहा, 17 मई को संदीप सिंह सेंगर के साथ ही हरेंद्र पाल के मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी। 18 मई को दो युवकों के साथ बदमाश आए और कार्यालय घेर लिया चौथ न देने पर धमकाया। इस मामले में बिचपुरी के रहने वाले अजय, बंशी, लोकेश, अनुज कुशवाह, अभिषेक सहित 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।