Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News: Children cried bitterly for the suspended female principal….#mathuranews
आगरालीक्स…अनोखा मामला. निलंबित महिला प्रिंसिपल के लिए फूट—फूट कर रोए बच्चे. वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल…
आगरा मंडल के मथुरा में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसमें विभाग द्वारा एक्शन लेने के बाद निलंबित प्रिंसिपल के लिए बच्चे फूट—फूट कर रो रहे हैं. स्कूल से प्रिंसिपल के जाने और बच्चों का उनसे लिपटकर रोने का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षिका के खिलाफ की गई कार्रवाई को रोकने के लिए बच्चे डीएम से भी मिले लेकिन कार्रवाई पर रोक नहीं लगी.
यहां का है मामला
मामला फरह के रहीमपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है. यहां प्रिंसिपल के पद पर कुसुमलता गौतम तैनात थीं. इनको बीएसए सुनील दत्त ने हाल ही में कई अरोपों के चलते निलंबित कर दिया. आदेश के क्रम में प्रधानाध्यापिका को स्कूल छोड़कर जाना था. लेकिन जब यह बात स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पता चली तो सब बच्चे इकट्ठे होकर शिक्षिका से लिपटकर बुरी तरह से रोने लगे. बच्चों को फूट फूट कर रोते देख प्रिंसिपल के भी आंसू बहने लगे. फिलहाल इनका वीडियो सोशल मीडिरूा पर जमकर वायरल हो गया है.