Agra News: Children showed their talent in “hand block printing”. see photos…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में किस्से आगरा से की “hand block printing” में बच्चों ने दिखाया टैलेंट. देखें फोटोज
आगरा की सामाजिक संस्था ‘किस्से आगरा से’ द्वारा हर माह कुछ नया और अनोखा किया जाता है जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपना टैंलेंट दिखाने का मौमा मिलता है. संस्था की संचालिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि इस बार फैब इंडिया के साथ बच्चों और मांओं के लिए “hand block printing” कराई गई. इसमें बच्चों ने अपना टैंलेंट दिखाया और उन्होंने पेंट करके रुमाल बनाए.

नायरा बत्रा, नंदिनी रावत, वान्या गोयल, गुरबानी खेरा, रिधी अग्रवाल, खुशी गोयल, रियान विनर्स रहे. संचालिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि संस्था का प्रयास रहता है कि हर बार जरूरतमंदों को जोड़ा जाए.
