Agra News : Clash between student group, Head constable daughter injured #agra
आगरालीक्स ….आगरा में छात्रों के दो गुटों में रंगबाजी, मारपीट और फायरिंग, सिपाही की बेटी के कंधे में लगी गोली। पुलिस दे रही दबिश।
आगरा में रविवार शाम को पश्चिमपुरी में कार और बाइक से छात्र पहुंचे। उन्होंने दुकान के सामने अपनी कार खड़ी कर दी, कार और बाइक से उतरे छात्रों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। छात्रों के पास डंडे और हथियार भी थे, देखते ही देखते छात्रों ने फायरिंग शुरू कर दी, इससे लोग दहशत में आ गए।

छह राउंड फायरिंग, सिपाही की बेटी के कंधे पर लगी गोली
दुकान के बाहर छात्र गुटों के बीच मारपीट हो रही थी, दुकान मैनपुरी में तैनात पश्चिमपुरी निवासी हेड कांस्टेबल मोहन सिंह की है। दुकान पर उनका बेटा सौरभ बैठा हुआ था और बेटी शिखा और छोटा बेटा गौरव दुकान के बाहर खड़े थे। छात्र गुटों ने एक के बाद एक छह राउंड फायरिंग की, गोली दुकान के बाहर खड़ी हेड कांस्टेबल मोहन सिंह की बेटी शिखा के कंधे पर लग गई।