आगरालीक्स…साहब मेरी सेलरी बहुत कम है, इसलिए ट्रेन में यात्रियों का करता हूं मोबाइल व पर्स चोरी. इसी से चलता है मेरा परिवार…जीआरपी ने पकड़ा एसी कोच में सफाई करने वाला संविदा कर्मचारी
थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सफाई का कार्य करते समय यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त मुहम्मद हनीफ पुत्र मुहम्मद बसीर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से गोवा एक्सप्रेस से चोरी किया एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 15 हजार रुपए बरामद।
नाम व पता गिरफ्तारअभियुक्त
- मुहम्मद हनीफ पुत्र मुहम्मद बसीर निवासी मो0 बगही दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र करीब 52 वर्ष।
पूछताछ में बताया चोरी का कारण
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साहब मैं गोवा एक्सप्रेक्स ट्रेन मे संविदा पर सफाई का कार्य करता हूँ। ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बो में साफ सफाई के दौरान यदि किसी यात्री के मोबाइल फोन या कीमती सामान रखे होते है तथा यात्री इधर उधर होता है तो मैं मौका पाकर उनके मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान की चोरी कर लेता हूँ और ट्रेन में सफाई कर्मी होने के कारण मुझ पर कोई शक भी नहीं करता है। उसके पास जो मोबाइल मिला है वह उसने 6 अप्रैल को कोच बी 4 में सफाई करते समय मेने यह मोबाइल चोरी किया था। उसने कहा कि साहब मेरी सैलरी कम होने के कारण मै ट्रेन में चोरी करता हूं और चोरी किए सामान को बेच कर अपना व अपने परिवार का खर्च चलाता हूं ।