आगरालीक्स…सीएम योगी कल आ रहे हैं. आगरा आएंगे, फिर जाएंगे मथुरा. जानिए उनका कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव अगले महीने से शुरू हो रहे हैं. सात फेज में होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा ने प्रदेश में अपना चुनाव अभियान शुरू करने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ कल आगरा आ रहे हैं. वह यहां से सीधे मथुरा में होने जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए इसका शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वह मेरठ और गाजियाबाद में भी प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से आगरा पहुंचेंगे. यहां से करीब 11 बजे वे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे जहां से गोवर्धन चौराहा स्थित मंगल रिसोर्ट में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करेंगे.