Agra News: Balkeshwar Sitaram Colony wall fell in Yamuna…#agranews
Agra News: After Holi in Agra, silence spread on the streets this time for the second day also, markets also remained empty…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होली के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा इस बार दूसरे दिन भी रहा, बाजारों भी रहे खाली, जानिए वजह
आगरा में आम तौर पर होली के बाद दोपहर से सन्नाटा पसर जाता है। होली खेलकर स्नान करने के बाद लोग घरों में थकान मिटाते हैं और शाम को भी घर में ही परिवार के साथ समय बिताते हैं, लेकिन इस बार यह सन्नाटा दूसरे दिन यानि मंगलवार को भी रहा।
सोमवार को होली सुबह से ही शुरू हो गई थी और दोपहर ढाई बजे के बाद सड़कों पर एकाध ही कोई नजर आया। होली के अगले ही दिन भाई दूज की वजह से बाजार एक बार फिर गुलजार हो जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अधिकांश नौकरीपेशा लोग काम पर पहुंच गए जबकि कईयों ने अपने अवकाश का एक दिन बढ़ा दिया। तमाम कंपनियों की ओर से भी एक अतिरिक्त छुट्टी लोगों को दी गई। इसका असर यह हुआ कि होली के बाद दूसरे दिन भी लोग घरों से कम ही निकले और सड़कों पर खास तौर पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा।
मुख्य मार्गों पर वाहन नजर नहीं आए। वहीं बाजार भी खाली दिखे। हिन्दू पंचांग के अनुसार होली के बाद पड़ने वाला भाई दूज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 55 मिनट से हुई और इसका समापन 27 मार्च 2024 को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर होगा। इसका अर्थ यह है कि होली भाई दूज 27 मार्च 2024 को मनाया जाएगा।
वहीं शुभ मुहूर्त की बात करें, तो इस होली भाई दूज के दो शुभ मुहूर्त हैं। पहला मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 54 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक है और दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 04 मिनट तक रहेगा। इन दो शुभ मुहूर्त पर बहनें अपने भाइयों का तिलक कर सकती हैं।