आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में आज सुबह छह बजे से पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी, 70 हजार सीएनजी वाहन, 2.75 प्रतिकिलोग्राम रेट बढ़ा, देखें रेट। ( Agra News : CNG costlier than petrol from 6 AM in Agra, Known the cost#Agra )
आगरा में गुरुवार सुबह छह बजे से सीएनजी के रेट पेट्रोल से ज्यादा हो गए। अभी सीएनजी के रेट 94 रुपये प्रतिकिलोग्राम थे। सुबह छह बजे से प्रतिकिलोग्राम 2.75 रुपये बढ़ा दिए गए।
70 हजार से अध्णिक वाहन, 96.7 रुपये हुआ रेट
आगरा में गुरुवार सुबह से सीएनजी के रेट 96.75 रुपये हो गए , जबकि पेट्रोल के रेट 94.81 रुपये प्रति लीटर है, इस तरह आगरा में पेट्रोल से महंगी सीएनजी हो गई है। आगरा में 70 हजार से अधिक सीएनजी वाहन हैं और 30 पंप हैं। हर रोज एक लाख किलो सीएनजी की खपत होती है।
ये हैं रेट
सीएनजी 96.7 प्रतिकिलोग्राम
पेट्रोल 94.81 प्रति लीटर
सीएनजी पंप 30
सीएनजी वाहन 70 हजार से अधिक
हर रोज सीएनजी की खपत एक लाख लीट से अधिक