Agra News: Cold started being felt in Agra, day temperature also started decreasing along with night….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सर्दी का अहसास होने लगा है. रात को और सुबह महसूस हो रही सर्दी. सूर्योदय का टाइम भी बदला…जानें आज कितना रहा तापमान
आगरा में सर्दी का अहसास होने लगा है. रात के साथ अब दिन के तापमान में भी कमी आई है. रात को और सुबह के समय सर्दी महसूस हो रही है. सूर्योदय और सूर्यास्त का टाइम भी बदल गया है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार दीवाली से पहले ही तापमान में कमी आएगी. दीपावली के बाद से सर्दी में बढ़ोतरी होगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 23/10/24) 33.6
Departure from Normal(oC) -0.6
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 23/10/24) 20.0
Departure from Normal(oC) 2.8