आगरालीक्स…आगरा में जिस कॉलोनी के गेट नगर निगम की टीम ने कल तोड़ा, आज कॉलोनीवासियों ने कर दी निकाय चुनाव बहिष्कार की चेतावनी…
आगरा की एक कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने नगर निगम चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है. कॉलोनी में रहने वाले लोग नगर निगम की कार्रवाई से नाराज हैं, वो इसलिए क्योंकि एक दिन पहले ही नगर निगम की टीम ने कॉलोनी के गेट को अवैध पाया और उसे तोड़ दिया.

ये है पूरा मामला
मामला शास्त्रीपुरम के अंतर्गत नारायण विहार कॉलोनी का है. कॉलोनीवासियों का कहना है कि वर्ष 2009 में कॉलोनी में डकैती पड़ी थी जिसके बाद पुलिस के निर्देश पर कॉलोनीवासियों ने पैसे इकट्ठा करके दोनों रास्ते पर गेट लगवा दिए और गार्डों के कमरे बनवार कर वहां गार्डों को रखवा दिया. इससे कॉलोनीवासी सुरक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन कल यानी मंगलवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने दोनों गेटों और गार्डों के रुकने की जगह को तोड़ दिया. जिसके बाद से कॉलोनी वाले अब अपने को असुरक्षित कर रहे हैं. कॉलोनी की सचिव पायल सिंह का कहना है कि कॉलोनी में 100 परिवार रहते हैं और कुछ लोगों की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है. कॉलोनीवासी इसके विरोध में आज कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां नगर निगम चुनाव बहिष्कार की बात लिखे बैनर को लेकर नारेबाजी करने लगे और जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.