Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News: Commendable work of police, Ladies purse found lying in Raja Ki Mandi market was handed over to its owner…#agranews
आगरालीक्स…राजा की मंडी बाजार में सड़क पर पड़ा था पर्स, पर्स में था इतना कुछ कि आप चौंक जाएंगे. पुलिस को मिला और जिसका था उसको बुलाकर सौंपा..सराहनीय काम
आगरा की राजा की मंडी चौकी प्रभारी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. चौकी प्रभारी राजामंडी धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल महेश कुमार व सुधीर कुमार के साथ पैदल गश्त पर थे तभी उनकी नजर सड़क पर पड़े एक लेडीज पर्स पर गई. पुलिसकर्मियों ने पर्स उठाया और उसे खोलकर देखा तो उसमें 59000 हज़ार रूपये, एक नग पुखराज का, एक चांदी का सिक्का, दो डेबिट कार्ड, दो बैंक चेक बुक, एवं अन्य जरूरी कागजात मिले. इस पर चौकी प्रभारी ने पर्स में मिले कागजात एवं उसमे लिखें मोबाइल नंबर पर कॉल करके दीपिका सिंह पत्नी प्रशांत कुमार निवासी यू=55 मंगोलपूरी दिल्ली को चौकी राजा मंडी बुलाया.
चौकी प्रभारी राजामंडी धर्मेंद्र सिंह ने दीपिका सिंह व उनके पति प्रशांत को चौकी राजामंडी बुलाकर पर्स सुपर्द किया. दोनों पति-पत्नी ने चौकी प्रभारी राजा मंडी एवं आगरा पुलिस का धन्यवाद किया एवं कहा कि ऐसे चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ की वजह से आज भी ईमानदारी जिंदा है.